Movie/Album: द बॉडी (2019)
Music By: शमीर टंडन
Lyrics By: समीर
Performed By: ज़ुबिन नौटियाल
तेरी हर अदा से वाकिफ हूँ मैं
मुझसे छुपा न कोई राज़ है
मुझको सुनाई देती है वो
गुमसुम जो आवाज़ है
तेरी हर अदा से...
मैं जानता हूँ तेरी ना में
इक छुपी हुई सी हाँ है
मैं जानता हूँ तेरी ना में
इक छुपी हुई सी हाँ है
यूँ बेवजह मिल के मुस्कुराना
बिन कुछ कहे सब बोल जाना
करना इशारा बातें बनाना
सब्र को मेरे यूँ आज़माना
ये अनसुना सा अफ़साना
जो होठों से तेरे सुना है
मैं जानता हूँ...
बेरंग ख्वाबों को रंगत देगी
आहट तेरे इज़हार की
महसूस होगी कभी न कभी तो
तुझको तड़प मेरे प्यार की
एक दिन हटेगा, यकीं है
ये हया का जो धुआँ है
मैं जानता हूँ...
मैं जानता हूँ - Main Jaanta Hoon (Jubin Nautiyal, The Body)
0
